गहनों का खजाना है मध्य प्रदेश का ये सराफा बाजार, देशभर से आते हैं आभूषण
Abhay Pandey
Jul 19, 2024
ज्वेलरी प्रेमियों का स्वर्ग
भोपाल शहर का सराफा बाजार अपनी शानदार ज्वेलरी के लिए जाना जाता है. यहां आपको सोने और चांदी के गहनों की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी, वो भी किफायती दामों पर.
1200 से अधिक दुकानें
सराफा बाजार में 1200 से अधिक दुकानें और शोरूम हैं जो विभिन्न प्रकार के गहने बेचते हैं. आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार यहां आसानी से गहने ढूंढ सकते हैं.
त्योहारी सीजन में उड़ान भरता कारोबार
त्योहारों के दौरान, सराफा बाजार में चहल-पहल बढ़ जाती है और कारोबार 10 से 15 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. लोग सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी करते हैं ताकि त्योहारों का जश्न मनाया जा सके.
सिर्फ भोपाल ही नहीं, आसपास के शहरों से भी आते हैं ग्राहक
भोपाल सराफा बाजार सिर्फ भोपाल के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नरसिंहगढ़, बाड़ी-बरेली और नर्मदापुरम जैसे आसपास के शहरों के लोगों के लिए भी खरीदारी का केंद्र है.
देशभर से आते हैं आभूषण
भोपाल सराफा बाजार में मुंबई, दिल्ली, गुजरात और दक्षिण भारत के राज्यों सहित पूरे देश से सोने और चांदी के आभूषण लाए जाते हैं. इससे ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के डिजाइनों और शैलियों का विकल्प मिलता है.
थोक और फुटकर बाजार
सराफा बाजार में थोक और फुटकर दोनों तरह की दुकानें हैं. थोक विक्रेता बड़ी मात्रा में गहने खरीदते और बेचते हैं, जबकि फुटकर विक्रेता छोटी मात्रा में गहने बेचते हैं.
डिजाइनर ज्वेलरी का भी शानदार संग्रह
बड़ी कंपनियां सराफा बाजार के लिए विभिन्न प्रकार की डिजाइनर ज्वेलरी भी बनाती हैं. आप यहां न्यू फैशन और ट्रेंड के अनुसार गहने पा सकते हैं.