बिग बॉस के घर में पहुंचे MP-छत्तीसगढ़ के ये सेलेब्स! देखें पूरी लिस्ट

Ruchi Tiwari
Oct 07, 2024

बिग बॉस 18

रियालिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है.

18 प्रतियोगी

इस बार बिग बॉस के घर में 18 प्रतियोगियों की एंट्री हुई है.

मध्य प्रदेश

इस शो में कई प्रतियोगी ऐसे हैं, जिनका वास्ता मध्य प्रदेश से है.

छत्तीसगढ़

MP के अलावा छत्तीसगढ़ के सेलेब भी बिग बॉस के घर पहुंचे हैं.

अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा रायपुर के रहने वाले हैं. वे 'ये तेरी गलियां' और 'मीठा खट्टा प्यार हमारा' जैसे TV सीरियल्स में दिख चुके हैं.

चाहत पांडे

MP के दमोह जिले की चाहत पांडे भी इस शो का हिस्सा हैं. वे'हमारी बहू सिल्क' सीरियल में काम कर चुकीं हैं. साथ ही MP विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

ईशा सिंह

ईशा सिंह का जन्म MP की राजधानी भोपाल में हुआ है. वह 'इश्क का रंग सफेद' और 'सिर्फ़ तुम' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.

विवियन डीसेना

उज्जैन में जन्मे विवियन डिसेना भी इस शो का हिस्सा हैं. वह मधुबाला, सिर्फ तुम जैसे TV सीरियल में काम कर चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story