MP में BJP के 'वुमन कार्ड' का कमाल, सभी महिला प्रत्याशियों ने दी कांग्रेस को करारी हार

Ruchi Tiwari
Jun 04, 2024

लोकसभा चुनाव काउंटिंग

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं.

BJP का 'वुमन कार्ड'

राज्य की 29 में से 6 सीट पर BJP ने महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा.

MP लोक सभा चुनाव 2024

इन सभी 6 सीटों पर BJP की महिला प्रत्याशियों ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है.

सागर लोक सभा सीट

सागर में BJP की लता वानखेड़े ने कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला को 471222 वोट से हरा दिया है.

बालाघाट लोकसभा सीट

बालाघाट में BJP प्रत्याशी भारती पारधी ने कांग्रेस के सम्राट सारस्वर को 174512 वोट से पटखनी दी है.

शहडोल लोकसभा सीट

यहां BJP की हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस के फुंदे लाल मार्को को 397340 वोट से हरा दिया.

रतलाम लोकसभा सीट

रतलाम में BJP प्रत्याशी अनिता नागर चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को 207232 वोट से हरा दिया.

धार लोकसभा सीट

धार में BJP की सावित्रि ठाकुर ने राधेश्याम मुवेल को 218665 वोट से परास्त किया.

भिंड लोकसभा सीट

यहां BJP की संध्या और राय ने कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को 64840 वोट से हरा दिया.

VIEW ALL

Read Next Story