MP के इन शहरों पर बन चुकी हैं फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

Apr 27, 2024

मध्य प्रदेश में कई खूबसूरत शहर हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग देश विदेश से आते हैं.

अब बॉलिवुड को भी एमपी के शहर पसंद आने लगे हैं, कई शहरों पर फिल्में तक बन चुकी हैं.

बी फॉर बुंदेलखंड

विशाल मौर्या की यह फिल्म बुंदेलखंज के परिवार के बीच की कहानी है.

पान सिंह तोमर

तिग्मांशु धूलिया की यह फिल्म चंबल के डकैत पान सिंह तोमर की जिंदगी पर बनी है.

द रेलवे मेन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल

शिव रवैल की यह वेब सीरीज 1984 में हुई सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड पर बनी है.

फेमस

करण भूटानी की यह फिल्म चंबल के बीहड़ों में पावर की लड़ाई के ड्रामा को स्क्रीन पर दिखाती है.  

सोन चिरैया

अभिषेक चौबे की यह फिल्म डकैतों के समूह और उन्हें रास्ते में मिली दो लड़कियों पर आधारित है.

भोपाल एक्सप्रेस

महेश मथाई की यह फिल्म भोपाल गैस कांड पर आधारित है, जिसमें केके मेनन, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह कलाकारों ने काम किया है.

बैंडिट क्वीन

शेखर कपूर की यह फूलन देवी की बायोपिक है. अपने बोल्ड अंदाज के लिए यह फिल्म जानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story