एक विवाह ऐसा भी, जहां दूल्हा-दुल्हन को मिलते हैं 21 जहरीले सांप

Zee News Desk
May 18, 2024

हमारे देश में कई समुदाय हैं जिनकी अपनी अलग-अलग परंपराएं है.

ऐसा ही एक अलग परंपरा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देखा जाता है.

कोरबा जिले के संवरा जनजाति के लोग दहेज में वर-वधु को 21 जहरीले सांप देते हैं.

संवरा जनजाति की परंपरा है कि शादी के वक्त दहेज में जहरीले सांप देना जरूरी है.

संवरा जनजाति में दहेज में सांप दिए बिना शादी संपन्न नहीं मानी जाती.

संवरा जनजाति के लोगों के लिए सांप रोजी-रोटी कमाने का जरिया है.

बुजुर्गों ने बनाई परंपरा

यह इनकी पुश्तैनी परंपरा है, जिसके चलते जनजाति के बुजुर्गों ने दहेज में सांप देने की परंपरा बनाई थी.

सपेरा समुदाय

दहेज में मिले सांपों से सपेरा समुदाय के लोग अपना परिवार चलाते हैं.

पहले कम सांप दिए जाते थे

पहले यहां 2 से 10 सांप भेट में दिए जाते थे, लेकिन सांपों की संख्या बढ़ने से अब 21 सांप दहेज में दिए जाते हैं.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story