छत्तीसगढ़ में फलों के हैं अनोखे नाम, जानिए अनार को क्या कहते हैं

Zee News Desk
Feb 04, 2025

आम

छत्तीसगढ़ में आम को आमा कहते हैं. आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर से बचाते हैं.

केला

केले को केरा कहा जाता है. केले में मौजूद पोटैशियम दिल के लिए फायदेमंद होता है.

सेब

सेब को सेवफल बोलते हैं. सेब में मौजूद बोरॉन हड्डियों को मज़बूत करता है.

अनार

अनार को दरमी बोलते हैं. अनार में मौजूद विटामिन सी त्वचा को नमी प्रदान करता है.

पपीता

पपीता को अमरपपई बोलते हैं. इसमें मौजूद फाइबर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है.

संतरा

संतरा को सांतरा बोलते हैं. संतरे में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी बढ़ाता है.

खजूर

खजूर को पिन खजूर बोलते हैं. खजूर में मैग्नीशियम पाया जाता है.

शरीफा

शरीफा को छीताफल बोलते हैं. शरीफा खाने से आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है.

अमरूद

अमरूद को बीही या जाम बोलते हैं. अमरूद में मौजूद फाइबर वजन घटाने में मदद कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story