छत्तीसगढ़ में भी है कश्मीर जैसा स्वर्ग सा नजारा, खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Feb 08, 2025

कश्मीर

जब कभी भी घूमने का प्लान बनता है तो लोगों को दिमाग में कश्मीर का प्लान सबसे पहले आता है.

सुंदर और खूबसूरत जगह

अगर आपसे कहा जाए कि कश्मीर जितनी सुंदर और खूबसूरत जगह छत्तीसगढ़ में भी है तो क्या आप यकीन करेंगे?

बचेली शहर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में स्थित बचेली शहर एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है.

खूबसूरती

जब आप बचेली शहर आएंगे तो उसकी खूबसूरती देख हैरान रह जाएंगे, यहां का प्राकृतिक नजारा आपका मन मोह लेगा

अकाश नगर और कैलाश नगर

बचेली शहर अपनी गोद में अकाश नगर और कैलाश नगर जैसे सुंदर-सुंदर, 3000 मीटर से भी अधिक ऊंचाई में हिल स्टेशन समेटे हुए हैं.

क़दमों के नीचे बादल

आकाश नगर पहुंचते ही पर्यटक को "आज मैं ऊपर आसमान है नीचे" गाने की याद आती है, क्योंकि यहां पर्यटक कदमों के नीचे बादल को देखना बहुत पसंद करते हैं.

आकाश नगर

आकाश नगर का नजारा सचमुच में स्वर्ग जैसा ही दिखाई देता है, गगनचुम्बी पहाड़ और नंदिराज पर्वत पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है.

कब जाएं

यहां आन के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं हैं, लेकिन सितंबर से दिसंबर तक के समय को बेस्ट माना गया है.

गर्मी की छुट्टियां

आप अपनी गर्मी की छुट्टियों में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह एक परफेक्ट प्लेस है, यहां आपको खूबसूरत नजारों के साथ-साथ प्रकृति को भी नजदीक से जानने का मौका मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story