इधर-उधर का चक्कर छोड़िए, गर्लफेंड संग पहुंचिए राजनांदगांव की इन जगहों पर

Ranjana Kahar
Jun 09, 2025

खरखरा बांध

अगर आपको रोमांच पसंद है तो आप खरखरा डैम जा सकते हैं, यह राजनांदगांव के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है.

खारा रिजर्व फॉरेस्ट

खारा रिजर्व फॉरेस्ट भी बहुत खूबसूरत है. यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी.

मंगता वन्य जीव उद्यान

मंगता वन्यजीव पार्क भी राजनांदगांव के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है.

माता पातालभैरवी मंदिर

अगर आप राजनांदगांव में किसी धार्मिक स्थल की तलाश में हैं तो आप यहां जा सकते हैं.

एडवेंचर पार्क

एडवेंचर पार्क भी बहुत खूबसूरत है, यहां आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा.

मां करेला भवानी मंदिर

अगर आप मंदिर जाना चाहते हैं तो मां करेला भवाई भी जा सकते हैं.

चूना गोटा जलप्रपात

चूना गोटा जलप्रपात राजनांदगांव के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है.

एक्वा विलेज

एक्वा विलेज भी बहुत प्यारा है. आप यहां दोस्तों या परिवार के साथ जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story