यहां शादी से पहले झोपड़ी में एकसाथ लड़के-लड़कियां करते हैं बसेरा, जानिए वजह

Zee News Desk
Apr 14, 2025

छत्तीसगढ़

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से छत्तीसगढ़ के कई रंग देखने को मिलते हैं.

अनोखी परंपरा

छत्तीसगढ़ अपनी अनोखी परंपरा, रीति-रिवाज, रहन-सहन ,संस्कृति के लिए पूरे देश में जाना जाता है.

जीवन साथी का चुनाव

एक ऐसी ही परंपरा जीवन साथी का चुनाव या प्यार का इजहार करने के लिए जानी जाती है.

जनजाति

इस परंपरा को बस्तर के मुरिया, माड़िया और गोंड जनजाति सदियों से निभाते आ रहे हैं.

घोटूल

जिस अनोखी परंपरा की बात हो रही उसका नाम घोटूल है.

क्या है घोटूल

घोटूल दरअसल मिट्टी या लकड़ी की दीवारों से घिरी एक विशाल झोपड़ी का रूप होता है.

एकसाथ बसेरा

इस परंपरा के तहत आदिवासी लड़के लड़कियां रात में एकसाथ बसेरा करते हैं.

हालंकि कुछ क्षेत्रों में लड़के लड़कियां दिन भर घोटुल में रहने के बाद रात को अपने-अपने घरों पर सोने जाते हैं.

समझने का मौका

माना जाता है कि इस परंपरा से दोनों को एक-दूसरे को समझने का मिलता है मौका मिलता है जिसके बाद इनकी शादी करवाई जाती है.

कंघी का रोल

इस परंपरा में कंघी का अहम रोल बताया जाता है जिसके हिसाब से शादी चय होती है.

बांस की कंघी

घोटुल में शामिल हुए लड़कों को बांस की एक कंघी बनानी होती है.

घोंटुल में आई लड़की को जब कोई लड़का पसंद आता है तो वह उसकी कंघी चुरा लेती है.

जीवनसाथी का चुनाव

जिसे वो अपने बालों में लगाकर बाहर निकलती है जिससे ये पता चलता है कि वो उस लड़के को चाहती है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सभी बातें मीडिया रिपोर्ट्स और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और काल्पनिक चित्रण का ZEEMPCG हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story