छत्तीसगढ़ की अनोखी परंपरा! यहां दूल्हे के घर दुल्हन खुद जाकर करती है शादी

Zee News Desk
Apr 15, 2025

आदिवासी जनजातियां

छत्तीसगढ़ में अनेकों आदिवासी जनजातियां निवास करती हैं जो अपनी अतरंगी परंपराओं के लिए जानी जाती हैं.

बैगा आदिवासी

इन्हीं में से एक है बैगा आदिवासी समाज, जहां शादी को लेकर एक बड़ी ही अनोखी परंपरा निभाई जाती है.

पैठुल विवाह

इस परंपरा का नाम पैठुल विवाह है जिसमें लड़की को मन चाहे लड़के से शादी करने की अनुमती होती है.

गुपचुप दस्तक

इस परंपरा का पालन करते हुए कुंवारी युवती रात में अपने पसंद के लड़के के घर दस्तक देती है.

चुपचाप घर में प्रवेश करने के बाद युवती लड़के के ऊपर हल्दी, चावल का छिड़काव करती है.

इसका मतलब की लड़की ने लड़के को पसंद कर लिया है. फिर इसकी जानकारी पूरे गांव में दी जाती है.

लड़की के घर भी खबर भेजी जाती है कि लड़की उनके घर पैठुल हो गई है.

विवाह का नियम

विवाह के समय लड़की वाले लड़के वालों से कुछ रूपये खर्च वसूलते हैं.

घर जमाई

अगर लड़के का पिता खर्च नहीं देता है, तो लड़के को अपने ससुर के घर तीन साल तक रहना पड़ता है.

विवाह संपन्न

अगर खर्च मिल जाता है तो विवाह बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न होता है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सभी बातें मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय लोगों की बताई कहानियों पर आधारित हैं. ZEE MPCG इसके होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story