चौखट से लक्ष्मी लौटा देगी ये 3 आदतें, बनाती हैं कंगाल

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 25, 2023

कंगाली के पीछे कई कारण

अमीर को सभी लोग बनना चाहते हैं. लेकिन, कई कारण होते हैं जिससे कंगाली आ जाती है.

चाणक्य नीति

चाणक्य नीति में बताया गया है तीन आदतों के बारे में दरवाजे लक्ष्मी को लौटा देती हैं.

उठने का समय

चाणक्य नीति के अनुसार, ज्यादा देर यानी सूर्य उदय के बाद तक सोने वाला इंसान सफल नहीं होता है.

कम मेहनत

कम मेहनत या मेहनती न होना इंसान की तरक्की रोकता है. उन्हें आर्थिक के साथ कई संकटों का सामना करना पड़ता है.

आलस करेंगी नाश

आलसी इंसान की तरक्की कभी नहीं होती. अच्छे खासे लोगों को आसल कामयाब होने से रोकती है.

आचार्य चाणक्य की बात

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन तीन आदतों वाला इंसान कंगाल ही बना रहता है और वो आर्थिक विपदाओं का सामना करता है.

चाणक्य नीति का ज्ञान

चाणक्य नीति में लगभग जीवन के हर हिस्से के बारे में नीतिगत बाते बताई गई हैं. अगर इंसान इन्हें माने तो वो कई मामलों में आगे निकल सकता है.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News MPCG इसकी नैतिक पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story