एक रात में तैयार हुआ था एमपी का ये गेट, जानें

Abhinaw Tripathi
Jan 10, 2025

History of Chanderi Gate

मध्य प्रदेश में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर दुनिया भर के लोग जाते हैं, ऐसा ही यहां एक गेट है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग आते हैं, जानिए.

स्त्री 2

स्त्री और स्त्री 2 फिल्म की शूटिंग में मध्य प्रदेश के चंदेरी के एक गेट को भी दिखाया गया है, जिसका इतिहास काफी दिलचस्प है.

जिमन खान

इस गेट को चंदेरी के तत्कालीन गवर्नर के बेटे जिमन खान ने मालवा के सुल्तान गियास-उद-दीन खिलजी के स्वागत के लिए इस गेट का निर्माण करवाया था.

चट्टान

जिमन खान ने ऐलान किया था कि जो व्यक्ति एक रात में चट्टान को काटकर गेट तैयार करेगा उसे मुंह मांगा ईनाम दिया जाएगा.

राजमिस्त्री

इस ऐलान के बाद सभी ने अपने हाथ खड़े कर लिए, हालांकि एक राजमिस्त्री इसे बनाने के लिए तैयार हुआ.

भूल

कहा जाता है कि सुबह तक राजमिस्त्री ने चट्टान काटकर गेट बना दिया, लेकिन जल्दबाजी में दरवाजे के कब्जों के लिए जगह बनाना भूल गया था.

दरवाजा

ऐसे में इस इस गेट में दरवाजा नहीं लग पाया. जिसके चलते जिमन खान ने राजमिस्त्री को ईनाम न देने की बात कही.

दी जान

इस फैसले के बाद राजमिस्त्री बहुत ज्यादा परेशान हो गया था, फिर उसने उसी दरवाजे के सामने अपनी जान दे दी.

खूनी गेट

इसे खूनी गेट के रूप में भी जाना जाता है, कटी घाटी का इतना बड़ा दरवाजा आज तक कहीं नहीं बना है.

भूतिया जगह

स्थानीय लोगों की मानें तो यह जगह भूतिया जगहों में से गिनी जाती है, यहां पर अब भी राजमिस्त्री का आत्मा घूमती है.

VIEW ALL

Read Next Story