MP में धड़ाम से गिरे सब्जियों के भाव, यहां 2 रुपये में मिल रहा गोभी-टमाटर

Shubham Kumar Tiwari
Mar 10, 2025

vegetable price

पिछले महीने सब्जियों की कीमतें जहां आसमान छू रहीं थी, वहीं, अब इनके भाव अचानक से गिर गए हैं.

vidisha market

विदिशा सब्जी मंडी में तो आलू, गोभी, टमाटर समेत हरि सब्जियों के भाव अचानक से गिर गए हैं.

ये रही सब्जियों की कीमत

हाल यह है कि कुछ दिन पहले कीमत में सेवफल से मुकाबला कर लगभग 150 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर एक दम से 2 रुपए किलो बिक रहा है.

गोभी 2 रुपए

वहीं, शिमला मिर्च 10 रुपए किलो, गोभी 2 रुपए किलो, हरा धनिया 6 रुपए किलो बिक रहा है.

क्या बोले व्यापारी

विदिशा मंडी में सब्जी थोक व्यापारियों का कहना है कि इस समय सब्जी बहुत आ रही है जबकि सब्जी की बिक्री उतनी नहीं है.

मुरझाए किसानों के चेहरे

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम एकदम से धराशायी हो गए है. सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए दिखे.

मिट्टी की मोल हुई सब्जी

दरअसल, किसान जी-तोड़ मेहनत और खून पसीना एक कर तैयार हुई सब्जी की फसल मिट्टी के मोल बिक रही.

जानवरों को खिला रहे सब्जी

कई किसानों ने तो सब्जियों के दाम कम होने के कारण सब्जी वापस ले गए और जानवरों को खिला दी.

वहीं, खेतों में लगी सब्जी पर भी उखाड़कर नई सब्जी लगाने की सोचने लगे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story