गर्मियों की छुट्टियों का मजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के 5 खूबसूरत हिल स्टेशन
Abhay Pandey
May 12, 2024
छत्तीसगढ़ में घूमने लायक जगहें
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने परिवार या दोस्तों के साथ प्रकृति के बीच समय बिताकर हम खुद को प्रकृति के काफी करीब पाते हैं.
Places to visit in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ अपनी विभिन्न भाषाओं, संस्कृति, जनजातियों और नक्सल क्षेत्र के लिए जाना जाता है. लेकिन इसके अलावा भी कई खूबसूरत स्थान है. जिन्हें आप देख सकते हैं.
Beautiful hill stations of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के 5 ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन जहां हम अपने दोस्तों या परिवार के साथ कुछ सुकून भरे पल बिता सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग, प्राकृतिक सुंदरता जैसी कई चीजों का आनंद ले सकते हैं.
मैनपाट
मैनपाट सरगुजा जिले के एक छोटे से जिले में स्थित है. आपको बता दें कि इस जगह को 'मिनी तिब्बत' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां के अधिकतर निवासी तिब्बती शरणार्थी हैं. अपनी हरियाली और बेहद खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता के लिए इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मैनपाट आपके लिए बेस्ट रहेगा.
चिरमिरी
चिरमिरी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक दृश्यों के लिए चिरमिरी को "छत्तीसगढ़ का स्वर्ग" भी कहा जाता है. चिलचिलाती गर्मी में यह हिल स्टेशन लोगों के लिए ठंडी छांव का काम करता है. यहां घूमने के लिए पसंदीदा जगहों में से एक भगवान जगन्नाथ का मंदिर भी है.
बैलाडिला
बैलाडिला राज्य के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. यह 1276 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बैलाडिला नाम का अर्थ बैल के कूबड़ से है. पर्वत की सबसे ऊंची चोटी आकाश नगर है. आप ऊपर चढ़कर वहां से बेहद खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इसके साथ ही बैलाडिला लौह उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.
गड़िया पर्वत, कांकेर
गड़िया पर्वत, या किला डोंगरी कांकरे को जिले का सबसे ऊंचा पर्वत कहा जाता है. यहां दूध नदी है जो पहाड़ों के नीचे बहती है. इसके अलावा सोनाई-रुपई नाम का एक तालाब भी है. जिसका पानी कभी नहीं सूखता. इसकी एक खासियत यह है कि सुबह और शाम के समय इसका आधा पानी सोने जैसा और आधा चांदी जैसा चमकता है.
अंबिकापुर
सरगुजा जिले में स्थित अंबिकापुर का यह हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है. यहां आप नदियां, गुफाएं, पहाड़ और खूबसूरत झरने देख सकते हैं. आप यहां झरने के पास पिकनिक का भी आनंद ले सकते हैं. छुट्टियां मनाने के लिए यह एक बेस्ट प्लेस है.