रायपुर में है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मॉल, यहां घूमते-घूमते कम पड़ जाएगा दिन

Zee News Desk
Feb 06, 2025

टूरिस्ट प्लेस

छत्तीसगढ़ के रायपुर में टूरिस्ट की संख्या बढ़ती जा रही है और टूरिस्ट एंजॉयमेंट के लिए एक परफेक्ट जगह की तलाश में रहते हैं.

परफेक्ट जगह

परफेक्ट जगह की तलाश कर रहे लोगों के लिए रायपुर की ये जगह सबसे बेस्ट मानी जाती है.

एक्टिविटीज

इस मॉल में टाइम स्पेंड करने के लिए इतनी सारी एक्टिविटीज हैं जो आपको पूरे दिन को मजेदार बनाएगी.

मैग्रेटो मॉल

रायपुर का मैग्रेटो मॉल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है.

सुविधाएं

यहां गेमिंग ज़ोन से लेकर फैशन एंड ब्यूटी स्टोर और मल्टीप्लेस भी शामिल हैं.

बड़े ब्रांड

मॉल में 150 से ज्यादा ब्रांड के शामिल है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

फूड कोर्ट

इस मॉल में शानदार फूड कोर्ट भी है. यहां आप हल्दीराम, केएफसी, बारबेक्यू नेशन, डोमिनोज़ जैसे आउटलेट के खाने को एंजॉय कर सकते हैं.

मल्टीप्लेस

मैग्रेटो मॉल में pvr मल्टीप्लेस भी शामिल है जहां आप न्यू रिलीज मूवीज की टिकट लेकर देख सकते हैं.

4 स्टार बिजनेस होटल

मॉल में 4 स्टार बिजनेस होटल भी दिया गया है ताकी रायपुर आए मेहमानों को यहां ठहरने में कोई दिक्कत न हो.

VIEW ALL

Read Next Story