नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार! जारी किया इन नेताओं के मौत का फरमान

Shyamdatt Chaturvedi
Nov 06, 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चर रहे हैं. इसके लिए दो चरणों में वोटिंग होने है.

पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है. इससे पहले नक्सलियों बहिष्कार के पोस्टर जारी किए हैं.

नक्सल पोस्टरों में कुछ नेताओं के नाम लिख मौत का फरमान जारी किया गया है.

पोस्टर नारायणपुर के पहाड़ी मंदिर मार्ग और छोटे डोंगर माड़ीन नदी पुल पर फेंके गए हैं.

ये बैनर नक्सलियों की माड़ डिवीजन कमेटी ने जारी किए हैं.

इसमें कांग्रेस के अमित भद्र, बिसेल नाग, हरिराम मांझी समेत कई नेताओं के नाम लिखे गए हैं.

नक्सलियों ने इन नेताओं को माइंस का दलाल बताकर मौत का फरमान जारी किया है.

पुलिस ने बैंनर पोस्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में सख्ती बरती जा रही है.

बता दें अभी छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलांगना और मिजोरम शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story