छत्तीसगढ़ की सबसे खतरनाक सड़कें, जहां आप भी हो सकते हैं हादसे का शिकार

Zee News Desk
Apr 30, 2024

केशकाल घाटी कोडागांव

बस्तर को भारत के अन्य शहरों से जोड़ती है ये सड़क. यहां के मोड़ पर ध्यान से ड्राइविंग करनी चाहिए.

चिल्फी घाटी कवर्धा

यह सड़क मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ती है. ये बहुत व्यस्त सड़क है.

केंदा घाटी बिलासपूर

ये घने जंगलों के बीच स्थित है. यहां कई अंधे मोड़ हैं. जिसके कारण आगे से आने वाली गाड़ियां दिखाई नहीं देती है.

36 मोड़ चिरमिरी

ये छत्तीसगढ़ की उन सड़कों में से है. जहां सबसे ज्यादा खतरनाक मोड़ देखने को मिलते हैं.

दरभा घाटी सुकमा

नक्सलवाद के कारण इस सड़क को छत्तीसगढ़ की सबसे खतरनाक सड़कों में गिना जाता है.

मैनपट घाटी अम्बिकापुर

मैनपट घाटी अम्बिकापुर सड़क पर कई छोटे बड़े अंधे मोड़ हैं.बारिश के समय ये सड़क और भी खतरनाक हो जाती है.

तमनार कुम्हारी रोड

इस रोड को भारत के सबसे खतरनाक सड़कों में गिना जाता है. इसलिए आप यहां पर सावधानी से सफर करें.

पाली घाटी रोड

पाली घाटी रोड पर कई हादसे हो चुके हैं. इसलिए इस सड़क पर सफर करते समय सावधानी बरतना जरूरी है.

लोरो घाटी जशपुर

ये सड़क दिखने में जितनी सुंदर है उतनी खतरनाक भी है. यहां के अंधे मोड़ बड़े खतरनाक हैं. इसलिए आप यहां सावधान रहें.

VIEW ALL

Read Next Story