छत्तीसगढ़ के इस गांव में नहीं लगती गर्मी, भीषण गर्मी में भी रहता है कूल-कूल

Jun 18, 2024

पतरापाली गांव

कोरबा जिले में आने वाला पतरापाली गांव का तापमान सामान्य रहता है.

जंगलों से घिरा

पतरापाली गांव चारों तरफ से जंगल से घिरा है, जिससे यहां तेज गर्मी नहीं लगती.

तापमान कम

पतरापाली गांव में शहर की तुलना में 5 से 10 डिग्री तक तापमान कम रहता है.

हरे-भरे पेड़

गांव में चारों तरफ हरे-भरे पेड़ होने की वजह से सूरज की तपिश ज्यादा महसूस नहीं होती.

35 डिग्री तापमान

कोरबा जिले का तापमान फिलहाल 40 से 45 डिग्री है, लेकिन इस गांव में 35 डिग्री तापमान रहता है.

पारंपरिक संसाधन

पतरापाली गांव आदिवासी बहुल है, इस गांव के लोग पारंपरिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं.

70 प्रतिशत जंगल

कोरबा जिले का 70 प्रतिशत हिस्सा घने जंगल से घिरा हुआ है. यह वनांचल एरिया है.

मिट्टी के मकान

इस गांव में ज्यादातर मकान भी मिट्टी से बने हुए हैं, जिसे घर भी ठंडे रहते हैं.

कूल-कूल गांव

हरे-भरे पेड़ों की वजह से पतरापाली गांव को कूल-कूल गांव भी कहा जाने लगा है.

VIEW ALL

Read Next Story