गुलाब की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के युवक की किस्मत; ऐसे बढ़ा रूझान

Abhinaw Tripathi
Jan 09, 2025

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के एक युवक ने गुलाब की खेती करके अधिक मुनाफा कमाया है. जिसके बाद चर्चाओं में है, जानिए कैसे बदली युवक की तस्वीर.

मुनाफा देने वाली खेती

आज के समय में पारंपरिक खेती की तुलना में बागवानी या फूलों की खेती किसानों के लिए अधिक मुनाफा देने वाली खेती साबित हो रही है.

बढ़ा रूझान

छत्तीगसगढ़ के एक युवा ने गुलाब की खेती करके मिसाल कायम की है, जिसके बाद लोगों का गुलाब की खेती के प्रति रूझान बढ़ा है.

एमसीबी जिले

एमसीबी जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत लालपुर में रहने वाले एबी अब्राहम ने गुलाब की खेती करके एक मिसाल कायम की है.

पॉली हाऊस

मिली जानकारी के अनुसार एबी अब्राहम द्वारा फरवरी 2024 में लगभग अपने 1 एकड़ जमीन पर पॉली हाऊस का निर्माण कराकर डच रोज़ की खेती प्रारंभ की है.

डच रोज़

इसकी 40,000 पौधे का प्लांटेशन किया. पॉली हाऊस के अंदर डच रोज़ की खेती करने से पौधों को सीधे सूर्य की रौशनी, बारिश, आंधी से सुरक्षा मिलती है.

टपक विधि

सूक्ष्म सिंचाई और टपक विधि से कम पानी में गुलाब की खेती में सफलता प्राप्त हो रही है. एबी अब्राहम द्वारा किए गए गुलाब की खेती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आते हैं.

मिल रहा है लाभ

विभागीय मदद से उन्होंने डच रोज की खेती करने का बड़ा फैसला लिया है, जिसका अब उन्हें लाभ मिल रहा है.

अधिक आमदनी

उनके द्वारा पूर्व में भी अपनी जमीन पर धान की फसल लगाया जाता था, जिससे उन्हें अधिक आमदनी नहीं होती थी.

VIEW ALL

Read Next Story