गुलाबी ठंड में परिवार के साथ घूमें टाइगर प्वाइंट, मिलेगा भरपूर आनंद

Mayuri Payal
Oct 06, 2025

मैनपाट

मैनपाट छुट्टियां बिताने और फैमली के साथ एंजॉय करने के लिए परफेक्ट जगह है.

मैनपाट की खूबसूरती

अक्टूबर की गुलाबी ठंड में यह जगह तन-मन को तरो ताजा कर देती है.

टाइगर पॉइंट

परिवार के साथ टाइगर पॉइंट देखने जरूर पहुंचे. ये मैनपाट के बेस्ट लोकेशन में से एक है.

झरने की ऊंचाई

टाइगर पॉइंट की ऊंचाई 80 फीट है जहां अलग ही सुकून मिलता है.

कहां है टाइगर पॉइंट

मैनपाट से टाइगर पॉइंट 7 किलोमीटर दूर है.

प्रकृति के नजारे

टाइगर पॉइंट और झरने की फुहारे वाली बारिश यहां के नजारा को और भी सुंदर बना देती है

झरने का व्यू

झरने के पास बनी सीढ़ियों से नीचे उतर सकते हैं और आसपास के व्यू को करीब से देख सकते हैं

सावधानी

इस जगह पर फिसलन है इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

फैमिली ट्रिप

ठंडी बहती हवाएं, कल-कल बहता झरना, चारों ओर हरियाली और फैमिली ट्रिप इस यात्रा को यादगार बनाती है.

VIEW ALL

Read Next Story