यहां है देश की सबसे लंबी गुफा, दूर- दूर से आते हैं सैलानी

Harsh Katare
Feb 08, 2025

लंबी गुफा

छत्तीसगढ़ में देश की सबसे लंबी गुफा है, जहां हर साल दूर- दूर से सैलानी घूमने आते हैं

प्रसिद्ध

इस गुफा को मंडीप खोल गुफा के नाम से जाना जाता है, जो कि दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है.

एक बार खुलता है द्वार

ये गुफा काफी ज्यादा रहस्यों से भरी हुई है और इसका द्वार साल में एक बार खुलता है.

अक्षय तृतीया

हर साल अक्षय तृतीया के तीसरे दिन इसका गेट आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है.

मंडीपखोल गुफा

मैकाल पर्वत श्रेणियों में स्थित मंडीपखोल गुफा तक पहुंचने का सफर काफी रोमांचक है.

कठिन राह

इस गुफा तक पहुंचने के लिए एक ही नदी को अलग-अलग जगह पर 16 बार पार करना पड़ता है.

शिवलिंग

यहां पर श्वेत गंगा नामक कुंड में नहा कर ही गुफा में प्रवेश कर शिवलिंग का दर्शन किया जाता है.

ठाकुर टोला जमीदारी

राजनांदगांव के वनांचल स्थित मंदिर मंडीपखोल गुफा ठाकुर टोला जमीदारी के अंतर्गत आता है.

VIEW ALL

Read Next Story