रूमानियत का राजा है जगदलपुर का ये झरना, गर्मियों में आता है पैसा वसूल मजा

Abhinaw Tripathi
Jun 08, 2024

Chhattisgarh Tourist Place

छत्तीसगढ़ झरनों के लिए काफी फेमस है. यहां पर कई ऐसे झरने है जहां पर लोग गर्मी की छुट्टियां बिताने जाते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे झरने के बारे में जहां जाने पर आपको पैसा वसूल मजा आएगा.

छत्तीसगढ़ में कई ऐसे झरने हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं.

ऐसा ही एक झरना प्रदेश के बस्तर संभाग के जगदलपुर में स्थित है.

ये झरना तीरथगढ़ झरना के नाम से जाना जाता है, ये पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

भीषण गर्मियों में यहां पर सैलानियों का तांता लगता है. यहां जाने के बाद लोगों को वापस आने का मन नहीं करता.

यह झरना मुंगा बहार नदी पर स्थित है. यह 300 मीटर ऊंची पहाड़ी से नीचे गिरता है.

दूध के झाग की प्राकृतिक फव्वारा और पानी से बनी बूंदें पर्यटकों के आंखों को सुकून देती हैं.

यह वॅाटरफाल जगदलपुर जिले की दक्षिण-पश्चिम दिशा में 35 किमी की दूरी पर स्थित है.

यह झरना कांगेर घाटी के आस- पास है, इसके करीब कुटुमसर गुफाएं और कैलाश गुफा लोगों को आकर्षित करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story