ये है छत्तीसगढ़ का अजब-गजब गांव, यहां गर्मी में भी लगती है ठंडी!

Zee News Desk
Jun 08, 2025

धरती पर स्वर्ग

अगर आपसे कोई धरती पर स्वर्ग के होने की बात करेगा तो शायद ही आप उस पर यकीन करें.

छत्तीसगढ़ का गांव

लेकिन छत्तीसगढ़ के इस गांव को देखने के बाद आप अपनी राय बदल देंगे.

सक्ती जिला

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की गोद में बसा ये गांव ना सिर्फ एक गांव है बल्कि धरती के प्राकृतिक संसाधनो को मिला कर बनी खूबसूरती की मिसाल है.

रैनखोल गांव

गांव का नाम रैनखोल है. यहां का साफ वातावरण, ठंडी हवा आपको किसी बर्फीले पहाड़ी इलाके पर होने का एहसास दिलाएगी.

ठंडा वातावरण

यहां का वातावरण इतना ठंडा रहता है कि ना ही यहां पंखे की जरुरत पड़ती और ना ही ए.सी. की.

रोचक बात

इस गांव में मात्र 100 घर हैं लेकिन फिर भी यहां सारे लोग शहर के शोर-शराबे से दूर इत्मिनान से अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

रोचक बात

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरे होने की वजह से यह गांव समय से पहले ही अंधकार में डूब जाता है.

टूरिस्ट प्लेस

यहां का शांत माहौल और सरल जीवनशैली ही इसे खास बनाती है जो टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है.

गांव की खास बात

आज जहां पूरा देश भीषण गर्मी से झुलस रहा है वहीं रैनखोल गांव प्राकृतिक ठंडक का आनंद लेते हुए इस सीजन को एंजॉय कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story