छत्तीसगढ़ के इस अनोखे गांव में हर कोई है यूट्यूबर;15 साल का पोता और 85 की दादी है इन्फ्लुएंसर
Abhinaw Tripathi
Jan 03, 2025
Famous Village
छत्तीसगढ़ में कई ऐसी चीजे हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे गांव के बारे में जहां पर हर गांव में कोई न कोई यूट्यूबर है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
यूट्यूबर
छत्तीसगढ़ में एक ऐसा गांव है जिसे लेकर कहा जाता है कि यहां पर हर गांव में कोई न कोई यूट्यूबर है.
रायपुर से दूरी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर तिल्दा इलाके में बसा ये गांव किसी दूसरे गांव की ही तरह है. हालांकि सोशल मीडिया में यहां रहने वालों की मौजूदगी और ज्यादा ख़ास बनाती है.
बनाते हैं वीडियो
ऐसा कहा जाता है कि इस गांव की आबादी लगभग 3 हजार है और यहां 1 हजार से ज्यादा यूट्यूबर्स हैं. जो गांव की गलियों में ही आसानी से वीडियो बनाते दिखाई देंगे.
यूट्यूब चैनल
तुलसी गांव 85 साल की महिला और 15 साल का बच्चा भी वीडियो बनाता है. गांव में रहने वाले यूट्यूबर्स की ख़ास बात ये है कि हर किसी का अपना यूट्यूब चैनल है.
पहला कॅामेडी चैनल
ऐसा कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ में तैयार होने वाला पहला छत्तीसगढ़ी कॉमेडी चैनल भी तुलसी गांव के ही युवाओं ने तैयार किया था.
गाती हैं गाने
तुलसी गांव में ही रहने वाली मधु कोसले का भी यूट्यूबर है जहां वे अपने गाये गीत अपलोड करती हैं. साथ ही गांव के अन्य चैनलों में होने वाले एक्ट में हिस्सा लेती हैं.
नहीं ली कोई ट्रेनिंग
इस गांव के लोग तकनीकी चीज़ों की ट्रेनिंग नहीं ली फिर भी एक दूसरे के सहयोग से काम आसानी से हो जाता है. ये लोग कैमरा, माईक और भी जरूरत की चीज़ें एक दूसरे से साझा करते हैं.