ऐतिहासिक इमारतों के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी, प्यार की गवाही देता है ये किला

Harsh Katare
Oct 28, 2025

सिटी ऑफ जॉय

मध्यप्रदेश के धर जिले में खूबसूरत शहर बसा हुआ है, जिसे सिटी ऑफ जॉय यानी आनंद की नगर कहा जाता है.

मांडू शहर

इस खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर का नाम मांडू है, इस शहर में एक राजा और रानी की प्रेम कहानी परवान चढ़ी थी.

हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी

यह कहानी कुमाऊं शासक बाज बहादुर और रानी रूपमति की है, जो हिंदू-मुस्लिम के बीच की दीवार को मिटाती है.

स्वतंत्र रूप में चलाया शासन

1556 से 1561 में बाज बहादुर ने मालवा में स्वतंत्र राजा के रूप में अपना शासन चलाया, इसी दौर में रूपमती और उनकी प्रेम कहानी चली.

गरीब किसान की बेटी

बाज बहादुर एक राजा था तो वहीं रूपमति एक गरीब किसान की बेटी थी, लेकिन संगीत के प्रति दोनों का प्यार उन्हें करीब लेकर आया.

आवाज में था जादू

राजा बाज बाहदुर एक संगीत प्रेमी था तो वहीं रूपमति की आवाज में जादू था, वह बहुत सुंदर गाती थी यहीं से दोनों के बीच प्रेम हुआ.

दोनों ने की शादी

जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो बाज बहादुर ने रानी रूपमति से अंतरधार्मिक विवाह चला लिया और दोनों मांडू में रहने लगे.

रूपमति का किला

सरदार बाज बहादुर और रानी रूपमती के साक्षी मांडू में 3500 फीट की ऊंचाई पर रानी रूपमती का किला है, यहां से रानी रूपमति नर्मदा के दर्शन करती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story