Copper Water Side Effects: जहर बन जाएगा तांबे का पानी! ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी
Shyamdatt Chaturvedi
Jun 27, 2023
Copper Water Side Effects
तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से शरीर को कई फायदे होते हैं. क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. इससे इम्यूनिटी और पाचन के साथ वेट लॉस, अर्थराइटिस, कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी कंट्रोल में मदद मिलती है.
तांबे में रखा पानी कुछ गलत प्रयोग के कारण हानिकार बन जाता है. इस कारण आपको ये तीन मिस्टेक नहीं करना चाहिए. जिससे आप स्वस्थ्य रह सकें.
नींबू और शहद न मिलाएं
तीबे के पानी में नींबू शहग नहीं मिलाना चाहिए. क्योकि इसके अम्ल कॉपर से मिलकर बॉडी में एसिड बनाते बनाते हैं. इससे पेट दर्द, गैस और उल्टी का खतरा बढ़ जाता है.
तांबे के बर्तन नियमित साफ करें
बर्तन साफ न करने से उसमें बैक्टीरिया पनप जाते हैं. इसलिए आपको चाहिए आप इसे नियमित रूप से धोते रहें. आप नमक, राख और नींबू से बर्तन की सफाई करें.
तांबे के बर्तन दिनभर पानी पीना
अगर आप दिनभर तांबे के बर्तन में ही पानी पीते है तो ये खतरनाक हो सकता है. इससे कॉपर की मात्रा बढ़ जाएगी और आप आपको मतली, चक्कर आना, पेट दर्द के साथ लिवर और किडनी की शिकायत हो सकती है.
Copper Water Side Effects
ये स्टोरी सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है. इसे लेकर Zee News किसी तरह पुष्टि नहीं करता है. आप ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.