दही के दम से भरेगा पैसों का खजाना, जान लें अचूक उपाय

Shyamdatt Chaturvedi
Oct 29, 2023

मान्यताएं और टोटके

सनातनी परंपरा में कई मान्यताएं और टोटके प्रचलित हैं. इन्हें लोग फॉलो भी करते हैं.

दही के टोटके

पूजा पाठ में सबसे महत्यपूर्ण स्थान रखने वाली दही को लेकर भी कई टोटके प्रचित हैं.

दही से अमीरी

ऐसा ही कुछ टोटके हैं, जिसमें दावा किया जाता है की इसे अपना लेने से गरीबी का नाश होता है और खजाना भर जाता है.

आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को भगवान शिव का दही से अभिषेक करना चाहिए

शुभ कार्य करने से पहले माथे पर दही और चावल का तिलक लगाना शुभ होता है

कुंडली और ग्रह दोष दूर करने के लिए नियमित रूप से दही का सेवन लाभकारी होता है

संपत्ति की समस्या के लिए दही और इत्र वाले पानी से स्नान करना चाहिए

किसी शुभ कार्य के लिए घर से निरलने से पहले दही खाना चाहिए. इससे सफलता मिलती है.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य प्रचलित परंपराओं पर आधारित है. Zee MPCG इसे लेकर कोई दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story