कब होगी देवउठनी एकादशी? 22 या 23 नवंबर; जानें तिथि, मुहूर्त

Shyamdatt Chaturvedi
Nov 07, 2023

कब आती है देवउठनी एकादशी

दिवाली के बाद देवउठनी एकादशी आती है. इसमें भगवान विष्णु की आराधना कर शुभ काम शुरू किए जाते हैं.

शुभ काम की शुरुआत

इस दिन भगवान श्री हरि निद्रा से जागते हैं. इसी कारण इसी दिन से मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं. इससे पहले 4 माह से सभी शुभ कम बंद रहते हैं.

आइए जानें देवउठनी एकादशी व्रत, शुभ मुहूर्त और महत्व?

एकादशी तिथि 22 नवंबर सुबह 11:03 से शुरू होगी और 23 नवंबर रात्रि 09:01 तक रहेगी

उदया तिथि के अनुसार, एकादशी व्रत 23 नवंबर 2023, गुरुवार को रखा जाएगा

इस दिन सुबह 11:55 से सिद्धि योग बन रहा है

शाम 05:16 से 24 नवंबर सुबह 06:51 तक सर्वार्थ सिद्धि योग होगा

एकादशी व्रत पारण 24 नवंबर को सुबह 06:51 से सुबह 08:55 के बीच कर सकते हैं

ध्यान दें..!

देवउठनी एकादशी को लेकर यहां दी गई जानकारी पंचांग और प्रवचनों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story