क्या आप जानते हैं?

मध्य प्रदेश का सबसे छोटा गांव कौन सा है.

Manish kushawah
Jun 08, 2025

मध्य प्रदेश का सबसे छोटा गांव देवगढ़ है, जो छिंदवाड़ा जिले में स्थित है.

दिलचस्प बात

यह है कि छोटे से इस गांव में कई पुराने किले और महल मौजूद हैं.

बेतवा नदी के किनारे बसे देवगढ़ को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं.

इस गांव की आबादी लगभग 850 लोग है.

देवगढ़ एक पुराना गांव है, यहां के खंडहर इसकी कहानी बयां करते हैं.

गोंड साम्राज्य की राजधानी रहने की वजह से यहां किले और महल बने हैं.

देवगढ़ में दशावतार मंदिर, माताटीला डैम और देवगढ़ किला जैसी कई दर्शनीय जगहें हैं, जहां घूमने जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story