माता सीता से पहली बार यहां टकराए थे भगवान राम, जानें
Oct 29, 2023
Dharmik kahani
अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ से भगवान श्री राम और लक्ष्मण को अपने यज्ञों की रक्षा के लिए गुरु विश्वामित्र ने मांग लिया था.
Dharmik kahani
विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को धनुर्विद्या देते थे. साथ ही साथ दोनों राजकुमार गुरु के साथ जंगल - जंगल टहलते थे.
Dharmik kahani
ऐसे ही टहलते टहलते गुरु विश्वामित्र के साथ भगवान राम और लक्ष्मण मिथिला पहुंच गए थे.
Dharmik kahani
गुरु विश्वामित्र को पूजा के लिए फूलों की जरुरत थी. उनके लिए फूल लाने के लिए पुष्प वाटिका (फूलों का बगीचा) में जाते हैं
Dharmik kahani
उसी पुष्प वाटिका में माता सीता भी अपनी सखियों के साथ पार्वती मंदिर में पूजा करने के लिए आती हैं. उस समय माता सीता ने ऋंगार किया था.
Dharmik kahani
माता सीता की आवाज भगवान श्री राम के कानों में पड़ती है. जब प्रभु की पहली बार माता से नजर मिली तो जनक दुलारी ने भगवान राम का मन मोह लिया.
Dharmik kahani
कहा जाता है कि भगवान राम को देखने के बाद माता सीता को भी प्रभु श्री राम से प्रेम हो गया था. इसके बाद वो पार्वती मंदिर प्रभु राम को अपनी जीवन साथी बनाने के लिए पूजा करती हैं.
Dharmik kahani
माता सीता प्रभु श्री राम को देखने के बाद उनकी सुंदरता का बखान अपनी सखियों से करती हैं. सखियों ने भी भगवान के इस रूप का बखान माता सीता से किया था.
Dharmik kahani
माता सीता को देखने के बाद भगवान श्री राम अपने भाई लक्ष्मण से माता के इस सुंदरता की तारीफ करते हैं. तब लक्ष्मण भी कहते हैं कि प्रभु ये जनकनंदिनी सीता लगती हैं. जिनकी सुंदरता संसार में विख्यात है.
Dharmik kahani
इसके बाद प्रभु श्री राम ने अपने गुरू विश्वामित्र को सारी बात बताई और विश्वामित्र ने आशीर्वाद दिया. जिसके फलस्वरूप भगवान शंकर का धनुष तोड़ने के बाद माता सीता और प्रभु श्री राम का विवाह होता है.