Shanichari Amavasya: शनिचरी अमावस्या पर करिए ये 4 उपाय

Ranjana Kahar
Oct 13, 2023

आश्विन माह में 14 अक्टूबर शनिवार को अमावस्या तिथि पड़ रही है.

शनिवार को अमावस्या होने के कारण इसे शनिचरी अमावस्या कहा जाता है.

इसे सर्वपितृ अमावस्या भी कहा जाता है.

मान्यता है कि इस दिन कुछ अचूक उपायों को करने से पितृ दोष (Pitra Dosh) से भी मुक्ति मिल सकती है.

पितृ दोष से मुक्ति के लिए शनिचरी अमावस्या को भगवान शिव को गंगाजल से अभिषेक करवाना चाहिए.

शनिचरी अमावस्या के दिन नहाने के बाद जल में काले तिल और जौ डालकर दक्षिण दिशा में सिर रखकर पितरों को अर्घ्य दें.

शनिचरी अमावस्या को कौवे को खिलाने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही पितृ दोष से मुक्ति भी मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story