अगर धरती से चांद तक हो सड़क तो गाड़ी से पहुंचने में लगेगा इतना वक्त

Sep 14, 2023

पूरी दुनिया ने ISRO के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बधाई दी. इस सक्सेसफुल मिशन के बाद अब सबको चांद पर जिंदगी का सपना सच लग रहा है.

सबके मन में चांद पर जिंदगी को लेकर अजीबोगरीब सवाल उजागर हो रहे हैं. जैसे वहां कैसे रहा जाएगा, वहां पेड हैं की नहीं, चांद पर मिट्टी कैसी होती है.

फिलहाल दुनिया में ऐसे कोई टेक्नोलॉजी नहीं आई है जिससे रॉकेट के अलावा चांद पर जाया जा सके.

एक सवाल ये भी है जो काफी अजीब है कि अगर गाड़ी से चांद पर जाया जाए तो कितना समय लगेगा.

पृथ्वी से चांद तक रास्ता फिलाहाल बनना पॉसिबल नहीं है लेकिन अगर बनाया गया तो गाड़ी से कितना समय लगेगा. आइए जानते हैं

जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी से चांद तक की दूरी 3,84,400 किलोमीटर की है.

गाड़ी से में चांद तक पहुंचने के लिए हमें 3,84,400 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.

अगर हमारी गाड़ी अनुमानित 100kmph की रफ्तार से भी चलती है तो गाड़ी से पहुंचने में हमें करीब 3844 घंटे लगेंगे.

3844 घंटे यानि की करीब 160 दिन (5 से ज्यादा महीने) हमें गाड़ी से पृथ्वी से चांद तक पहुंचने में लगेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story