जानें पलंग तोड़ मिठाई के फायदे, ताकत इतनी की घोड़ा भी फेल

Sep 14, 2023

Palang Tod Mithai

पूरे भारत में मिठाइयों की अलग अलग वैरायटी पाई जाती हैं. देश के हर कोने में मिठाई का अलग स्वाद होता है.

Palang Tod Mithai

आपने काजू कतली, बेसन के लड्डू, गुंजिया, घेवर तो खाया ही होगा लेकिन क्या आपने पलंग तोड़ मिठाई खाई है.

अजीब नाम

पलंग तोड़ मिठाई का नाम बेशक थोड़ा अजीब है लेकिन इसका स्वाद उतना ही ज्यादा लजीज है.

कैसे बनती है ?

पलंग तोड़ मिठाई दूध से बनाई जाती है. अनुमानित 20 लीटर दूध और थोड़ी चीनी से करीब 7 किलो की मिठाई बनती है.

स्वाद

पलंग तोड़ मिठाई खाने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती है. इसको खाने से शरीर में घोड़े जितनी ताकत आती है.

कहां मिलती है ?

पलंग तोड़ मिठाई बनारस, लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जगहों पर मिलती है.

Palang Tod Mithai Price

पलंग तोड़ की मिठाई कीमत करीब 250 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम होती है.

VIEW ALL

Read Next Story