मावावाटी

मावावाटी मध्य प्रदेश की फेमस मिठाई है, इसे गुलाब जामुन के नाम से भी जाना जाता है.

Arpit Pandey
Oct 13, 2024

मालपुआ

मालपुआ भी बेहद स्वादिष्ट डिश है, जो मध्य प्रदेश की फेमस मिठाइयों में से एक है.

नारियल की बर्फी

बर्फी यूं तो बहुत किस्म की होती है, लेकिन मध्य प्रदेश की नारियल बर्फी शानदार है.

तिल के लड्डू

तिल और गुड़ से बने लड्डू भी मध्य प्रदेश में फेमस है, यह ठंड में बहुत खाए जाते हैं.

इमरती

इमरती भी मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध मिठाई है, यह एमपी के सभी शहरों में मिलती है.

गजक

ठंड में मध्य प्रदेश की गजक सबसे बेहतरीन है, यह मुरैना में शहर में मिलती है.

खोवा जलेबी

खोवा से बनी जलेबी भी मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध, यह बुंदेलखंड अंचल में मिलती है.

श्रीखंड

श्रीखंड भी मध्य प्रदेश में हर जगह फेमस है, इसका स्वाद लाजवाब होता है.

पीठा

मध्य प्रदेश में बनने वाला पीठा आमतौर पर गुड़ और नारियल के साथ भरा जाता है.

रबड़ी

मध्य प्रदेश की रबड़ी भी देशभर में फेसम है, रबड़ी भी प्रदेश में सब जगह मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story