दीपावली पर माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, ऐसे में पहले से ही घरों में तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं
Arpit Pandey
Oct 13, 2023
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जरूरी
घर में सुख शांति और धन धान्य का वैभव बना रहे इसके लिए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जरूरी होता है. जिसके लिए सभी माता की सच्चे मन से पूजा करते हैं.
प्रसन्न करने के उपाय
हम आपको माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के पांच काम बताते हैं, जो आप सब के लिए जरूरी हैं.
जल चढ़ाकर करें दिन की शुरुआत
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिन की शुरुआत जल चढ़ाकर ही करना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे आपके घर में धन धान्य बना रहता है.
दीपक जलाना चाहिए
घर के मुख्य द्वार पर साफ-सफाई करके शाम के वक्त घी का दीपक जलाना चाहिए, मान्यता है कि इस वक्त मां लक्ष्मी घरों में प्रवेश करती हैं.
तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुबह सन्नान के बाद तुलसी माता को जल जरूर चढ़ाना चाहिए, माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
नमक के पानी से लगाए पोछा
माना जाता है कि माता लक्ष्मी के आगमन के लिए घर में नमक पानी से पोछा लगाना चाहिए. शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है.
मांथे पर तिलक
घर में पूजा करने के बाद माधे पर तिलक जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि इससे दिमाग शांत रहता है और देवी देवताओं को आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इस मंत्र का करें जाप
वहीं माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र' का जाप करना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
डिस्क्लेमर
यह जानकारी ज्योतिष की सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं, Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.