मन परिवर्तित होने पर.. बुद्ध जी के ये विचार बदल देंगे आपकी सोच
Apr 26, 2024
Success Tips
कभी- कभी देखा जाता है कि लोग अपने करियर, फ्यूचर को लेकर काफी उदास रहते हैं. इससे निजात पाने के लिए कई तरह के काम करते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं बुद्ध जी के अनमोल विचारों के बारे में.
अतीत
मनुष्य को अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए और न ही भविष्य की चिंता करनी चाहिए, हमें अपने वर्तमान समय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यही खुशी का मार्ग है.
मन स्वस्थ
मनुष्य को अपने शरीर को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी है, अगर शरीर स्वस्थ नहीं है तो आपकी सोच और मन भी स्वस्थ और स्पष्ट नहीं होंगे.
गलत काम
सभी गलत कार्य मन में जन्म लेते हैं. अगर आपका मन परिवर्तित हो जाए तो मन में गलत कार्य करने का विचार ही जन्म नहीं लेगा.
क्रोध
मनुष्य को क्रोध नहीं करना चाहिए. आपको क्रोध की सजा नहीं मिलती है बल्कि आपको क्रोध से सजा मिलती है.
शांति
हजारों खोखले शब्दों से वह एक शब्द अच्छा है, जो शांति लेकर आए.
प्रेम
किसी से घृणा करने से आपके मन की घृणा खत्म नहीं होगी, यह केवल प्रेम से ही खत्म किया जा सकता है. वैसे ही बुराई से बुराई खत्म नहीं होती, वह प्रेम से खत्म होती है.
संकट
जो लोग जितने लोगों से प्यार करते हैं, उतने लोगों से ही वे दुखी होते हैं, जो प्रेम में नहीं है, उसके कोई संकट नहीं है.
शक
संदेश और शक की आदत भयनाक होता है, इससे रिश्तों में खटास आती है, मित्रता टूट जाती है.