देश भर में सबसे कम पढ़ा- लिखा है MP का ये जिला; जानें

Abhinaw Tripathi
Jan 10, 2025

Least Educated District

जहां एक तरफ सरकार एमपी के सभी जिलों के लोगों के पढ़ने- लिखने पर विशेष फोकस कर रही है, वहीं प्रदेश में एक ऐसा जिला है जो पढ़ाई के मामले में पूरे देश भर में सबसे नीचे है.

कम पढ़ा- लिखा

मध्य प्रदेश का एक जिला पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे कम पढ़ा- लिखा जिला है.

अलीराजपुर

मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला पूरे देश भर में सबसे कम पढ़ा- लिखा जिला है.

जनगणना

साल 2011 में हुई जनगणना के अनुसार अलीराजपुर की साक्षरता दर 36.10 प्रतिशत है.

साक्षरता दर

जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक अलीराजपुर में महिलाओं की साक्षरता दर 30.29 प्रतिशत है.

पुरुष साक्षरता

वहीं जिले की पुरुष साक्षरता दर की बात करें तो ये 42.02 प्रतिशत है.

झाबुआ

अलीराजपुर के बाद की बात करें तो झाबुआ जिला सबसे कम पढ़ा लिखा है, यहां साक्षरता दर 43.30 प्रतिशत है.

जबलपुर

इसके अलावा प्रदेश के सबसे ज्यादा पढ़े- लिखे जिले की बात करें तो यह जबलपुर है.

साक्षरता दर

2011 के जनगणना के मुताबिक जबलपुर जिले की साक्षरता दर 81.1 प्रतिशत है.

VIEW ALL

Read Next Story