बियर क्या है..? वेज या नॉनवेज

अल्कोहलिक ड्रिंक

बियर अल्कोहलिक ड्रिंक है और इसके शौकीन लोग इस बड़े आनंद से पीते हैं.

कौन-कौन पीता है

बियर वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन खाने वाले लगभग सभी लोग पीते हैं.

बियर वेज है ?

आपने कभी सोचा है कि बियर वेज है या नॉन वेज

इंग्रेडिएंट्स

बियर बनाने के लिए सबसे अहम चीज होती है सिरका, जल, मल्टेड बार्ली और होप्स.

बार्ली और होप्स

वैसे तो मल्टेड बार्ली और होप्स पौष्टिकता से भरपूर होते हैं.

वेज या नॉन वेज

ये बताना थोड़ा सा कठिन है कि बियर वेज है या नॉन वेज

वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो बियर को नॉनवेज माना जा सकता है.

कारण क्या है

कई बियर बनाने में फिशिंग का उपयोग किया जाता है. ऐसे में ये मांसपेय ड्रिंक बन जाती है.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है. Zee MPCG कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story