बेहद खूबसूरत है ग्वालियर किला, तस्वीरों में जानिए कुछ रोचक बातें
Ranjana Kahar
Jul 03, 2024
ग्वालियर किला मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों में गिना जाता है. यह किला देश के सबसे बड़े किलों में से एक है.
आज हम आपको ग्वालियर किले के बारे में कुछ रोचक जानकारी बताने जा रहे हैं.
Gwalior Fort History
ग्वालियर किला 8वीं शताब्दी में बना था. यह किला मध्यकालीन वास्तुकला के अद्भुत उदाहरणों में से एक है.
खूबसूरत
ग्वालियर किला देश के खूबसूरत किलों में से एक है. देश-दुनिया से सैकड़ों पर्यटक यहां आते हैं.
जिब्राल्टर
8वीं शताब्दी में बने इस किले को भारत का जिब्राल्टर भी कहा जाता है. हालांकि कई शोधों के अनुसार इस किले का निर्माण सूर्य सेन नामक एक स्थानीय सरदार ने करवाया था.
किले की ऊंचाई
जानकारी के अनुसार यह किला तीन वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी ऊंचाई लगभग 35 फीट है.
सबसे बड़े किलों में से एक
ग्वालियर किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है. इसका क्षेत्रफल लगभग 22 वर्ग किलोमीटर है.
खासियत
इस किले की खासियत यह है कि इस किले को देखने के साथ-साथ आप यहां कई ऐतिहासिक स्मारक जैसे बुद्ध, जैन मंदिर या महल आदि भी देख सकते हैं.