कितना है ग्वालियर के किले में घूमने का किराया

Arpit Pandey
Aug 27, 2024

ग्वालियर का सुंदर फोर्ट मध्य प्रदेश के हिस्टोरिकल प्लेसेस में सबसे खास माना जाता है.

ग्वालियर का किला देखने के लिए लोगों के लिए 75 रुपए और बच्चों के 40 रुपए देने पड़ते हैं.

ग्वालियर के किले की ऊंचाई 35 फीट है, यह किला कुल तीन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

गोपाचल की पहाड़ी पर मौजूद ये खूबसूरत किला बलुआ पत्थर से बनाया गया था.

किले की वास्तुकला में भारत के साथ मुगल काल की कला की झलक देखने को मिलती हैं.

ग्वालियर किला 18 वी शताब्दी में बना था. इस किले को भारत का जिब्राल्टर भी कहते हैं.

ग्वालियर फोर्ट दो हिस्सों में बंटा हैं. इसके एक हिस्से में मान मंदिर है तो दूसरे में गूजरी महल है.

किले के अंदर हैरान कर देने वाली सुंदर नक्कासी और बड़े-बड़े दरवाजें देखने को मिलते हैं.

ग्वालियर किले में पूरे दिन घूम सकते हैं. ये सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story