सिंधिया राजवंश की कुलदेवी है यह माता, नवरात्रि में आते हैं लाखों भक्त

Oct 08, 2024

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित मांढरे की माता मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है.

मांढरे की माता मंदिर का निर्माण तात्कालीन सिंधिया राजवंश ने कराया था.

मांढरे की माता को सिंधिया परिवार की कुल देवी माना जाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भी अपने परिवार के साथ यहां पूजन करने के लिए आते हैं.

यह एक मंदिर है जो, माता के नाम से नहीं बल्कि भक्त के नाम से जाना जाता है.

140 साल पहले बने इस मंदिर में अष्टभुजा महिषासुर मर्दनी विराजित हैं.

देवी को सिंधिया सेना में कर्नल आनंद राव मांढरे सतारा से लेकर आए थे.

मांढरे की माता के सतारा से यहां आके विराजित होने की किवदंती राजपरिवार से जुड़ी हुई थी.

सिंधिया राजपरिवार ने देवी में श्रद्धा होने के कारण आनंद राव मांढरे को सेना के दायित्व से मुक्त कर मां की सेवा का दायित्व सौंपा था.

VIEW ALL

Read Next Story