मध्य प्रदेश में इन 3 जगहों पर विराजे हैं विशाल बजरंगबली

Happy Hanuman Jayanti 2024

Apr 21, 2024

हनुमान जयंती

इस बार 23 अप्रैल दिन मंगलवार को हनुमान जयंती है. आप चाहें तो इस दिन मध्य प्रदेश की तीन सबसे बड़े हनुमान प्रतिमा के दर्शन कर सकते हैं.

जबलपुर की हनुमान प्रतिमा

जबलपुर-मंडला रोड पर चैतन्य सिटी में हनुमान जी की मूर्ती 108 फीट ऊंची है. इसे 80 मूर्तिकारों ने 4 वर्ष में तैयार किया है.

चैतन्य के हनुमान

जबलपुर में बैठे हुए हनुमान की मूर्ती बनाने में कुल खर्च 2 करोड़ रुपये आया है. यहां जबलपुर समेत कई जिलों से लोग आते हैं.

छिंदवाड़ा के सिमरिया के बजरंगबली

छिंदवाड़ा से 15 किमी की दूरी सिमरिया में सिद्धेश्वर हनुमान जी हैं. यहां 101 फीट ऊंची प्रतिमा है. इसे राजस्थानी कलाकारों ने डेढ़ साल में बनाया था.

बने हैं कई दरबार

इस प्रतिमा के ठीक पास में 111 फीट ऊंचा ध्वजस्तंभ है. यहां राम दरबार, गणेश, शिव-पार्वती, लक्ष्मी-नारायण और दुर्गा की प्रतिमा भी है.

इंदौर का पितृ पर्वत

इंदौर के पितृ पर्वत में भजन करते 66 फीट ऊंचे हनुमान विरोजित हैं. इसका वजन 108 टन के करीब है.

गदा का वजव

मूर्ति के साथ 9 टन की 45 फीट लंबी गदा, रामकथा और प्रतिमा के ऊपर 3 टन की एक छतरी भी है.

264 हिस्सों में निर्माण

ग्वालियर के 125 कारीगरों ने इसका निर्माण दो साल में किया था. इसे 264 हिस्सों में बनाया गया है.

हनुमान जयंती मुहूर्त

23 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर प्रारंभ होकर 24 सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक जयंति रहेगी

VIEW ALL

Read Next Story