सफेद बालों के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, 7 दिन में होंगे काले बाल
Oct 13, 2023
White Hair Home Remedies
एक बेहतरीन लुक के लिए हेयरस्टाइल यानि बाल काफी महत्व रखते हैं. हर कोई लंबे, काले, घने बाल चाहते हैं.
सफेद बालों की समस्या
आजकल की तनाव भरी जिंदगी में सफेद बालों की समस्या समय के साथ बढ़ती जा रही है.
सफेद बालों का कारण
खराब डाइट, लाइफस्टाइल, उम्र, सफेद बालों का कारण हो सकता है. आज कल कम उम्र में सफेद बालों की परेशानी हो जाती है.
सफेद बालों के लिए घरेलू नुस्खे
आज हम कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप एकदम आप काले बाल पा सकते हैं.
नारियल का तेल
काले बालों के लिए सफेद बाल काफी मददगार माने जाते हैं. नारियल के तेल में नींबू मिलाकर लगाने से बाल काले होते हैं. ऐसा आप 2 हफ्ता करें आपको तुरंत फायदा मिलेगा.
करी पत्ता
बालों के लिए करी पत्ता काफी लाभदायक माना जाता है. करी पत्ते को पीस कर आंवले पाउडर के साथ लगाएं. ऐसा करने से बाल काले और लंबे होते हैं.
प्याज का रस
प्याज के रस में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं. इसको बाल में लगाने से बाल स्मूथ, काले और लंबे होते हैं.
काली चाय
चाय को उबालें और इसका पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. काली चाय के पानी को बालों में लगा कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इससे बाल काले होते हैं.
गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल जितना सुंदर होता है उतना ही बालों के लिए फायदेमंद होता है. रात को गुड़हल के फूल को पानी में भीगा कर रख दें और सुबह को इसके पानी से बाल धो लें.