चाय की चुस्की बनाएगी सेहत! मानसून का चार गुना मजा बढ़ा देंगी ये टाइप्स ऑफ TEA

Ruchi Tiwari
Jul 04, 2024

बारिश और चाय

झमाझम बारिश में एक चाय की चुस्की मौसम का और सुहाना बना देती है.

टाइप्स ऑफ टी

ऐसे में जानिए कई अलग-अलग चायों के बारे में जो स्वाद के साथ-साथ आपकी सेहत भी बनाएंगी.

तुलसी चाय (Tulsi Tea)

तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट और इम्यूनीटि बढ़ाने वाले प्रभाव होते हैं, जो आपको बारिश में स्वाद के साथ आराम भी देगी.

अदरक चाय (Ginger Tea)

जोरदार बारिश के बीच अदरक वाली कड़क चाय के स्वाद के क्या ही कहने. ये आपको मौसमी बीमारियों से भी बचाएगी.

दालचीनी चाय (Cinnamon Tea)

दालचीनी कई गुणों से भरपूर होती है, जो मानसून में फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इसका स्वाद भी लाजवाब होता है.

गुड़ चाय (Jaggery Tea)

गुड़ वाली चाय आपके चाय की प्याली का स्वाद बढ़ाने के साथ आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी देती है.

पुदीना चाय (Mint Tea)

मानसून में पुदीना वाली चाय आपके पेट और पाचन का पूरा ख्याल रखेगी. ध्यान रखें इसमें दूध और चीनी न मिलाएं.

नींबू चाय (lemon Tea)

चाय में नींबू के रस और शहद मिलाकर बनने वाली नींबू चाय वेट लॉस के साथ कई मायनों में काफी हेल्दी साबित हो सकती है.

मसाला चाय (Masala Tea)

एक कप अदरक, दालचीनी, इलायची और लौंग वाली मसाला चाय इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है. साथ ही इसका स्वाद काफी आराम देता है.

VIEW ALL

Read Next Story