देश भर में हिंदी दिवस की रौनक; जानिए क्यों किया जाता है सेलिब्रेट
Abhinaw Tripathi
Sep 14, 2024
Hindi Diwas 2024
आज हिंदी दिवस है. इस मौके पर जगह- जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जा जाते हैं. बहुत सारे लोगों के मन में सवाल होता है कि हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है. आइए जानते हैं.
14 सितंबर
हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने वाला हिंदी दिवस भारत की करोड़ों की आबादी को जोड़ने वाली भाषा के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक है.
कई राज्यों में बोली जाती है
हिंदी भाषा संस्कृत से उत्पन्न हुई है और इसकी लिपि देवनागरी है, यह भारत के कई राज्यों में बोली जाती है.
औपचारिक भाषा
साल 1949 में, 14 सितंबर के दिन भारत की संविधान सभा ने हिंदी को भारत की औपचारिक भाषा का दर्जा दिया था.
हिंदी दिवस
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.
उद्देश्य
इस दिन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना और लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में जागरूक करना है.
कार्यक्रम का आयोजन
युवाओं में हिंदी के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
सेतु का काम
भारत की एकता- हिंदी भारत की विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों को जोड़ने का एक सेतु का काम करती है.
कार्यक्रम
आज एमपी और छत्तीसगढ़ में भी हिंदी दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा.