पौराणिक संस्कृति को समेटे महामाया मंदिर का इतिहास

Ranjana Kahar
Apr 10, 2024

रतनपुर में स्थित मां महामाया मंदिर पूरे भारत में फैले 52 शक्तिपीठों में से एक है.

यहां देवी महामाया शक्ति के रूप में प्रमाणित रूप में विद्यमान हैं.

History Of Mahamaya Temple

आदिशक्ति मां महामाया देवी का मंदिर करीब 1000 साल पुराना है.

History Of Mahamaya Temple

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में राजा रत्नदेव प्रथम ने करवाया था.

History Of Mahamaya Temple

शक्तिपीठ की स्थापना के साथ ही रतनपुर का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया.

History Of Mahamaya Temple

राजा रत्नदेव प्रथम ने मणिपुर गांव का नाम रतनपुर रखा और इसे अपनी राजधानी बनाया.

History Of Mahamaya Temple

आपको बता दें कि काल भैरव को मंदिर के संरक्षक की भूमिका में माना जाता है.

History Of Mahamaya Temple

ऐसा कहा जाता है कि महामाया मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए काल भैरव मंदिर में पूजा करनी पड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story