होंठों को बनाएं मुलायम, सर्दियों में अपनाएं ये तरीके

Shyamdatt Chaturvedi
Dec 26, 2023

डाइट

संतुलित डाइट से शरीर हाइड्रेट रहता है और पानी की कमी नहीं होती. इससे होठ नहीं फटते

जूस और सूप

जूस और सूप के सेवन से शरीर हाइड्रेट रहता है और पानी की कमी नहीं होती. यानी लिप्स में दिक्कत कम होती है.

एक्सफोलिएट करें

होठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी और नर्म बनाने के लिए इन्हें एक्सफोलिएट करना अच्छा माना जाता है.

स्क्रब

होठों को मुलायम बनाने के लिए चीनी में नारियल तेल मिलाकर स्क्रब करने की सलाह दी जाती है.

डेयरी प्रोडक्टस

मलाई और मक्खन लगाने से होठों मुलायम होते हैं और इनकी नमी बनी रहती है.

बादाम और नींबू

रात को सोते समय होठों पर बादाम और नींबू का रस मिलाकर अगर लगाया जाए तो होठ लंबे समय तक मिलायम रहेंगे.

चुकंदर और शहद

चुकंदर के रस में शहद को मिलाकर लगाने से होठ मुलायम और खुबसूरत होते हैं.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य प्रचलित नुस्खों पर आधारित है. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story