अनचाहे तिल हटाइये (remove unwanted mole)

आप बॉडी के अनचाहे बाल तो हटा लेते हैं, लेकिन अगर आप अनचाहे तिल को हटाना चाहते हैं तो ये नुस्खा आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Shikhar Negi
Aug 27, 2023

नारियल का तेल

नारियल का तेल रोजाना ही तिल पर लगाएं. इससे धीरे-धीरे तिल हल्का हो जाएगा और शरीर से पूरी तरह से हट जाएगा.

अरंडी का तेल

वहीं बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल मिलाकर तिल वाली जगह पर इसे लगाएं. ध्यान रहे कि ज्यादा देर तक इस पेस्ट को न लगा रहने दें.

शहद कारगर उपाय

शहद भी तिल हटाने का कारगर उपाय है. बस आपको तिल वाली जगह पर हल्के हाथों से मालिश करनी है.

लहसुन का पेस्ट

लहसुन का पेस्ट बना लें, और जहां पर तिल हैं, वहां पर इसे लगाएं. इससे धीरे-धीरे तिल हट जाएंगे.

आलू का उपयोग

आप तिल वाली जगह पर आलू के स्लाइस काट कर रगड़ें. कुछ ही दिनों में तिल पूरी तरह से हट जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story