वास्तु दोष बतातें हैं ये 4 लक्षण, जानिए उपाय

Shyamdatt Chaturvedi
Dec 19, 2023

आर्थिक समस्याएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आर्थिक समस्याओं का बार-बार आना वास्तु दोष का लक्षण हैं.

रोग या अस्वस्थता

घर में अगर एकाएक कोई रोग या अस्वस्थता आती है. तो मानिए की वास्तु दोष की एंट्री हो गई है.

दिमागी समस्या

मानसिक दुर्बलता, दिमागी संतुलन, या फिर अधिक क्रोध और माइग्रेन की समस्या भी वास्तु दोष के लक्षण हैं.

कार्यक्षेत्र में असफलताएं

घर में वास्तु दोष का प्रभाव कार्यक्षेत्र पर भी होता है. व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में भी असफलता मिलना भी वास्तु दोष हो सकता है.

वास्तु दोष के उपाय

वास्तु दोष के लक्षणों के बार में आपने जान लिया. आइये जानते हैं इससे बचने के उपाय क्या-क्या हो सकते हैं.

पूजा या यज्ञ

इस समस्या के समाधान के लिए वास्तु पूजा या यज्ञ का सहारा लिया जा सकता है. इससे वातावरण शुद्ध होता है.

यंत्रों के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में कुछ यंत्रों के बारे में भी बताया जाता है. इनका उपयोग कर वास्तु दोष से बचा जा सकता है.

रुद्राक्ष माला

धार्मिक विशेषज्ञ के अनुसार, रुद्राक्ष माला धारण करने से वास्तु दोष नहीं पड़ता है.

दिशा ज्ञान

वास्तु दोष से बचाव के लिए विशेषज्ञ से दिशा का ज्ञान लें और घर की चीजों का स्थान बदल सकते हैं.

ध्यान दें..!

वास्तु दोष को लेकर यहां दी गई जानकारी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee MPCG इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story