शानदार डिजाइन, स्टाइलिश लुक...होंडा ने लॉन्च की Activa Electric, जानें क्या है खास

Harsh Katare
Nov 29, 2024

होंडा ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ई-व्हीकल के मार्केटर में कदम रख दिया है.

होंडा ने एक्टिवा-ई लॉन्च कर दी है, जो मार्केट में चर्चा का विषय बन गई है.

Activa-e एक आधुनिक और Eco-friendly डिजाइन के साथ आई है, जो होंडा की एक्टिवा सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाएगी.

बैटरी और रेंज

इसमें 1.5 kWh की दो स्वैपेबल बैटरियां हैं, जो एक बार चार्ज होने पर 102 किलोमीटर की रेंज देती हैं.

प्रदर्शन

इसका मोटर 4.2 kW का पावर जनरेट करता है, जिसे 6.0 kW तक बढ़ाया जा सकता है, इसकी टॉप स्पीड लगभग 80 किमी/घंटा है.

फीचर्स

इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और तीन राइड मोड दिए गए हैं.

डिज़ाइन

मिनिमलिस्ट डिज़ाइन के साथ यह स्कूटर एलईडी डीआरएल हेडलैम्प, स्लिम एप्रन और कॉम्पैक्ट फ्लोरबोर्ड के साथ आता है.

कीमत

इसकी कीमत ₹80 हजार से ₹1 लाख 10 हजार के बीच है, जो इसे ओला और बजाज जैसे प्रतिस्पर्धियों के साथ खड़ा करती है.

बुकिंग और डिलीवरी

बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी.

VIEW ALL

Read Next Story